एसएसपी अनुराग आर्य ने फरवरी माह में जिले के थानों में हुए कार्यों के आधार पर रैंकिंग जारी की है

बरेली अच्छे काम पर शाबाशी खराब प्रदर्शन पर तीन थाना प्रभारियों को चेतावनीएसएसपी अनुराग आर्य ने फरवरी माह में जिले के थानों में हुए कार्यों के आधार पर रैंकिंग जारी की है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारियों को शाबाशी मिली। जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले तीन थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई।प्रत्येक माह अपराध नियंत्रण, वारंट तामीला, निरोधात्मक कार्रवाई समेत कई बिंदुओं पर थानावार समीक्षा की जाती है। फरवरी में की गई समीक्षा के आधार पर थाना शीशगढ़ प्रथम स्थान पर रहा शीशगढ़ को 2372, भमोरा को 1185 और बहेड़ी को 893 अंक मिले। एसएसपी ने बताया कि तीनों थानों के प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, खराब प्रदर्शन बिथरी, क्योलड़िया और सुभाषनगर थाने का रहा। तीनों के प्रभारियों को कार्य शैली में सुधार की चेतावनी दी गई। एसएसपी ने क्षेत्रवार बेहतर प्रदर्शन करने पर एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ बहेड़ी और सीओ आंवला को पुरस्कृत किया।