गाडी संख्या 09739, जयपुर-रींगस मेला स्पेशल का रेवाडी तक विस्तार

रेक उपलब्ध नही होने के कारण रेलसेवाए रद्द रहेगी

साथ ही गाडी संख्या 09739, जयपुर-रींगस मेला स्पेशल का रेवाडी तक विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार

रद्द रेलसेवाए ( प्रारिम्भक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 09740, रींगस-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.25 को रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 09737, जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.25 को रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 09738, रींगस-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.25 को रद्द रहेगी।

रेलसेवा जिसका विस्तार किया गया ( प्रारिम्भक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 09739, जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा जो जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिनांक 08.03.25 को रींगस के स्थान पर रेवाडी तक संचालित होगी।