ग्राम पंचायत तालदेवरी में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बम्हनीडीह, जांजगीर-चांपा: ग्राम पंचायत तालदेवरी में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पंचायत भवन में आयोजित किया गया, जहां सरपंच श्रीमती सीमा शुखलाल सोनवानी एवं 19 पंचों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह का आयोजन पंचायत सचिव संदीप साहू की देखरेख में हुआ तथा शपथ ग्रहण प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के मार्गदर्शन में पूरी की गई।

माँ सरस्वती, संविधान निर्माता व महापुरुषों का किया वंदन

समारोह की शुरुआत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर तिलक एवं आरती कर आशीर्वाद लेने के साथ हुई। इसके पश्चात संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति निष्ठा प्रकट की गई। इसके बाद सरपंच श्रीमती सीमा शुखलाल सोनवानी एवं पंचायत के 19 पंचों ने संविधान की शपथ लेकर अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया।

गाँव के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिकों की भी विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पति जोहनलाल साहू, शंकर खूंटे, शालिक मनहर, शिव शंकर साहू, कुलपत सांडे, उमेद खूंटे, गणेश खूंटे, लक्ष्मीनारायण साहू, सुनील साहू, सरोज यादव, दिला साहू, ओंकार खूंटे, लहाराम साहू, रामगोपाल साहू, बजरंग मनहर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिलाएँ उपस्थित रहीं। महिलाओं में श्रीमती गौरीबाई मनहर, श्रीमती तिहारिन बाई साहू, पुष्पा खूंटे, अनीता खूंटे, रानी खूंटे, रेखारानी खूंटे और संगीता खूंटे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

गाँव के विकास के लिए लिया संकल्प

नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए कार्य करने का वचन दिया। उन्होंने गाँव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया। उपस्थित ग्रामीणों ने भी नवनिर्वाचित पंचायत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

गाँव में उत्सव जैसा माहौल

ग्राम पंचायत तालदेवरी में यह शपथ ग्रहण समारोह किसी उत्सव से कम नहीं था। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए नई पंचायत को शुभकामनाएँ दीं। कई नागरिकों ने कहा कि वे पंचायत के कार्यों में सहयोग करेंगे और गाँव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

समारोह का हुआ सफल समापन

शपथ ग्रहण के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। सचिव संदीप साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी उपस्थित ग्रामीणों, पदाधिकारियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर सभी ने गाँव की उन्नति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...