निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजनरा ष्ट्रीय आंधता निवारण कार्यक्रम के तहत निशुल्क लगाया गया कैम्प !!

निशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजनरा ष्ट्रीय आंधता निवारण कार्यक्रम के तहत निशुल्क लगाया गया कैम्प

सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ

हरचंदपुर रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 30 लोगो का परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 30 लोगों का प्रशिक्षण किया गया जिनमें से आठ लोगों को मोतियाबिंद ने शिकायत मिली जिनको ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह कैंप लगाकर नेत्र रोगियों की जांच कर चिन्हित मोतियाबिंद के रोगियों को क्लब के वाहन द्वारा नेत्र चिकित्सालय रायबरेली ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन का लाभ दिया जा रहा है.
इस मौके पर सीएफसी अधीक्षक डॉक्टर राजीव गौतम स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी पीएस आदर्श एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा

👇--------------------------👇
जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें👇
मो 8009000147 9670650005
सौरभ बाजपेयी ब्यूरो चीफ
👇--------------------------👇
सभी चैनलों को फॉलो करें और पाएं हर एक ताजी खबरें
YouTube channel👇S

9BHARATNEWS HCP