विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर की पूजा अर्चना 

शाहजहांपुर। सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में छठवें दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की। वृंदावन की रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव आदि लीलाओं का मंचन किया गया। जिसमें दर्शक भावविभोर हो गए।खुटार क्षेत्र के गांव हरनाई में कमेटी के सदस्यों एवं ग्राम वासियों के द्वारा 21 फरवरी से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय एक कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ शुरू हुआ। यज्ञाचार्य अनिल शुक्ला महायज्ञ में आने वाले भक्तों से प्रतिदिन 11 हजार आहुतियां दिलवा रहे हैं। सैकड़ों भक्त रोजाना यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सुबह 8 से 12 पूजन, यज्ञ एवं आहुतियां, अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक रामलीला तथा शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रासलीला का मंचन किया जा रहा है। वृन्दावन से पधारे रासलीला कथा व्यास राधारमण शर्मा एवं पंडित अनिल शुक्ला शिवलू प्रतिदिन भक्तों को प्रवचन सुना रहे हैं।उन्होंने बताया कि कर्म से ही ज्ञान बैराग्य, मुक्ति का सच्चा ठिकाना मिलता है। संत भी बिना कर्म किए रह नहीं सकते। श्री विष्णु महायज्ञ का समापन 27 फरवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ होगा। धार्मिक समारोह में गांव हरनाई, चांदपुर, प्रतापपुर, भीखमपुर, हरिहरपुर, सेहरामऊ उत्तरी, जोगराजपुर, हमीरपुर सहित कई जगह के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महायज्ञ में हिस्सा लिया। धार्मिक समारोह में अश्विनी तिवारी,अक्षय गुप्ता,जसकरन सिंह, हरिकरन सिंह, रामसेवक गुप्ता, राकेश तिवारी, विमलेश गुप्ता,बलराम सिंह,सोनू सिंह, सचिन कुमार,केशव सिंह, आदित्य श्रीवास्तव सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।