माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराने जा रहे पर्वतारोही को एसपी ने दी शुभकामनाएं..

बेनीगंज/हरदोई:माउंट केन्या प्रस्थान समारोह में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पर्वतारोही का हौसला अफजाई करते हुए इस बड़े मिशन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। पर्वतारोही को बड़े सम्मान जज्बे के साथ राष्ट्रीय ध्वज देकर उनके पैतृक गांव से रवाना किया। बता दें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम माउंट केन्या प्रस्थान समारोह के तहत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौनकछौना थाना क्षेत्र के सांता गांव पर्वतारोही अवनीत मौर्य के घर पहुंचे। घर पर पर्वतारोही ने ध्वजारोहण कर पुलिस अधीक्षक के साथ राष्ट्रगान गया। भारत माता जय घोष के नारे लगाए। अभिजीत मौर्य के घर परिवार एवं गांव व आसपास के शुभचिंतकों का हर्षवर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा इस गांव का आज सौभाग्य है कि एक गरीब परिवार का बेटा अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर 510 फिट का भारतीय तिरंगा लहराने जा रहा है। हम सबके लिए गौरव की बात है। यह इसका हौसला साबित कर रहा है कि इसके गांव का नहीं क्षेत्र जिले और प्रदेश देश का नाम रोशन करेगा। ऐसे ही युवाओं को होनहार होने की विचार बनाना चाहिए। पर्वतारोही का सपना है माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करना मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं वह अपने इस बड़े मिशन में सफल हो। आने वाले भविष्य में गांव क्षेत्र से निकल कर आने वाले बच्चों के लिए अभिनीत मौर्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि शासन स्तर से जो भी मदद होगी वह दिलवाने का प्रयास करूंगा। जितना सहयोग हो सकेगा वह करूंगा। प्रस्थान समझ में पर्वतारोही ने पुलिस अधीक्षक को अशोक लाट चित्र देखर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्र सम्मानित गिरधरपुर के प्रधान प्रतिनिधि राहुल मौर्य एवं अभिजीत के पिता सहित कई संभ्रांत लोगों ने पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके साथ ही उपस्थित पत्रकार बंधुओ को पुलिस अधीक्षक ने कलम और डायरी देकर कलम का सिपाही होने का गौरव बताया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आशीष मौर्य , प्रधान गिरधपुर राहुल मौर्य , रघुनाथ मौर्य ,रावेंद्र मौर्य , राघव सिंह , अभय सिंह, विपिन मौर्य , रिशु मौर्य , विनय मौर्य, पंकज,श्यामसुंदर मौर्य , पवन, भगौती प्रसाद, वीर प्रताप, दीपक मौर्य, नरेश, नरेंद्र, बलराम मौर्य , ललित,नागेश्वर मौर्य, व ग्राम व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सभी ने पर्वतारोही अभिनीत मौर्य को अगले मिशन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर:ऋषभ सोनी (शुभम)