हाटा के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, डॉक्टर व स्टाफ फरार

  1. गोरखपुर के असिस्टेंट ने किया ऑपरेशन, शाम को बिगड़ी हालत, प्रसूता की मौत

(कुशीनगर)। हाटा नगर स्थित सिंह वाई मैक्स हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। आरोप है कि यह ऑपरेशन किसी योग्य डॉक्टर ने नहीं, बल्कि गोरखपुर जिले के रहने वाले ऐ.के विश्वकर्मा नामक असिस्टेंट द्वारा किया गया,

  • सुबह ऑपरेशन, शाम को बिगड़ी हालत

हाटा के वार्ड नंबर 17 निवासी 25 वर्षीय सुमन को प्रसव पीड़ा होने पर सिंह वाई मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सुबह ऑपरेशन हुआ और एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि सबकुछ ठीक है। लेकिन शाम होते ही सुमन को अचानक ब्लीडिंग शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने पर भी अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती और समय पर सही इलाज नहीं दिया, जिससे मरीज की हालत और खराब होती गई।

  • गोरखपुर भेजने के बाद मिली मौत की खबर

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने सुमन से मिलने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया। अस्पताल प्रशासन ने मरीज को बिना पर्याप्त इलाज दिए गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां पहुंचने के बाद उसकी मौत की सूचना दी गई।

  • अस्पताल संचालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद जब परिजनों ने सवाल उठाए तो अस्पताल संचालक और स्टाफ ताला लगाकर फरार हो गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • बिना योग्य डॉक्टर के ऑपरेशन पर उठे सवाल

सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन किसी अनुभवी सर्जन द्वारा नहीं, बल्कि ऐ.के विश्वकर्मा नामक असिस्टेंट द्वारा किया गया था। बिना किसी विशेषज्ञ डॉक्टर के ऑपरेशन किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।

  • स्थानीय लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।