सांसद ने दूसरे दिन प्रतिमा अनावरण,संविधान निर्माता को पुष्पांजलि और रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लिया

रायबरेली।दो दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने दूसरे दिन भी क्षेत्रवासियों से साथ संवाद कर दुख दर्द जाना और लोगो आश्वासन दिया। जनपद में दूसरे दिन शुक्रवार को दिन की विशेष शुरुआत 1857 क्रांति के अमर शहीद वीरा पासी जी की प्रतिमा का लोकार्पण और संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पांजलि दे कर किया।तत्पश्चात लालगंज स्थित मॉडर्न कोच फैक्टरी पहुंच कर जायज़ा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की।साथ ही क्षेत्र के युवाओं के साथ सीधा संवाद कर उनकी आकांक्षाओं,अपेक्षाओं और संभावनाओं पर चर्चा की।सांसद राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रायबरेली मेरा परिवार है-उनकी प्रगति और समस्याओं के निवारण के लिए दिल से समर्पित रहूंगा।जनपद वासियों ने अपने बीच अपने सांसद को पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।