जनपद पहुंचे सांसद राहुल गांधी राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

रायबरेली।दो दिवसीय दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली की जनता का आभार है।जिसने एकतरफा मत देकर मुझे सांसद बनाया मैं रायबरेली के जनता के लिए मरते दम तक ऋणी रहूंगा और गरीब मजदूर व कमजोरों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहूंगा।उन्होंने जिले के अंदर शंकरपुर स्थित अमर शहीद राणा बेनी माधव की प्रतिमा का अनावरण किया।जिसके बाद कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष दो वर्गों में बटा हुआ है।एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का है।अमीरों में सरकार सिर्फ अरबपतियों का कर्ज माफ करती है और गरीबों का खून चूस रही है।महंगाई से आम जनता परेशान है। लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है।वह अमीरों के कर्ज माफी कर रहे हैं तथा गरीब महंगाई की मार झेल रहे।अपने वक्तव्य में राहुल गांधी ने कहा बेरोजगारी चरम पर युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।आज, रायबरेली में हूं अपनों के बीच अपनों के साथ हूं।जनपद पहुंचते ही बहुत आत्मीय स्वागत मिला जिसके तुरंत बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन और आरती का लाभ प्राप्त हुआ।क्षेत्र के दलित युवाओं के साथ एक बैठक कर उनसे उनके इतिहास, अधिकारों, संघर्षों और भविष्य पर चर्चा की।महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उनसे क्षेत्र की समस्याओं पर भी वार्ता की।दिन का अंत राणा बेनी माधव सिंह जी की प्रतिमा अनावरण के साथ और एक विशाल जनसभा को संबोधित कर के हुआ।रायबरेली की सेवा में हमेशा हाज़िर हूं,आपकी आवाज़ उठाने के लिए पूरे समर्पण के साथ प्रतिबद्ध हूं।इस कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेताओं के साथ प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह,शाज़ू नकवी सहित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।