कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के आनंद भयों, जय कन्हैया लाल से गूँजा पंण्डाल

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों तथा नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कथा के दौरान प्रवाचक आचार्य विष्णु शरण भारद्वाज श्रीधाम वृंदावन ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। चौथे दिन कथा सुनने मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश महामंत्री हरिप्रसाद तिवारी,सपा नेता योगेंद्र तिवारी,प्रवक्ता पवन कुमार द्विवेदी,रमेश तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता गंगा मिश्रा, राम अनुज यादव प्रधान,शिव मंगल यादव प्रधान,मिथलेश दूबे, राम प्रवेश शुक्ला पूर्व प्रबंधक,लालजी शुक्ला,मो.शाहिद अंसारी,पंकज मिश्रा,अंजनी मिश्रा,अंजनी तिवारी प्रधान,दीन दयाल तिवारी, सुभाष तिवारी प्रधानाचार्य,रामप्रीत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।