मानवाधिकार सहायता संघ ने फिरोजाबाद महोत्सव के सफल आयोजन पर अधिकारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। मानवाधिकार सहायता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आदरणीय शत्रोह्न वैश्य जी, समाज कल्याण अधिकारी आदरणीय सूर्य प्रकाश मिश्रा जी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आदरणीय आशीष कुमार पांडे जी को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों व फिरोजाबाद महोत्सव के सफल आयोजन में दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्य सौरभ लहरी, तरुण उपाध्याय, मनीष शर्मा, दर्शन बिहारी पांडे, निर्मल जैन, मोहित कुलश्रेष्ठ एवं राजेश राठौर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।