रीको इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाटों की डीएलसी कम करने की मांग, 15फरवरी को होगा ऐसों का शपथ ग्रहण

श्रीगंगानगर। रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में आज गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन नई धानमण्डी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुआ। जिसमें एसोसिएशन के नए अध्यक्ष सत्य प्रकाश खेमका ने कहा कि 15 फरवरी को एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है, जो प्रातः 11.30 बजे होगा। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी का गठन दिसम्बर में हो गया था लेकिन एसोसिएशन भवन काफी खराब हालत में था। जिसे भव्य एंव सुंदर बनाने में दो माह का समय लग गया, इसी वजह से कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम थोडा देरी से हो रहा है। रीको में इस समय प्रमुख समस्या डीएलसी दर को लेकर आ रही है, जो वर्तमान में बहुत ज्यादा है। इस समय रीको में डीएलसी रेट 4750 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। इसीलिए नए उद्योग रीको में न लगकर, आस पास के इलाके में लग रहे है। अध्यक्ष खेमका ने जानकारी देते हुए बताया कि रीको में इसके अलावा मजदुर यूनियन एवं ट्राली यूनियन के रेट को लेकर भी पहले बहुत दिक्कतें आ रही थी, जो एसोसिएशन के गठन के बाद काफी हद तक हल हो गई है। एसोसिएशन के सह सचिव बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि रीको क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्र में लगी फेक्ट्री एवं नये औद्योगिक प्लांट लंगाने के लिए मिलने वाली सरकारी योजनाओ का कैसे लाभ लिया जावे, इन सभी मुद्दों के एसोसिएशन द्वारा जिम्मेवार व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है, जो नियमित रूप से इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में बैठेंगे और इन सभी मुद्दों के लिए जानकारियां देंगे। एसोसिएशन के सचिव चंद्र शेखर गौड़ ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी, सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी प्रिंयका बैलान, श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री प्रहलाद राय टाक आदि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा शहर की सभी संस्थाओ के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति के साथ एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश गर्ग ने बताया कि हमारी कार्यकारिणी में हर क्षेत्र के औद्योगिक समझ रखने वाले व्यापरियों को जगह दी गई है, जिसमे बैटरी, किन्नू, बीज प्लांट, फ्लोर मिल्स, ऑयल मिल्स, गिट्टी आदि के कार्य करने वालों को भी जगह दी गई है। इस प्रेस वार्ता में कच्चा आढ़तिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, एडगुरू राजकुमार एवं यूथ आइकॉन सौरभ जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।