*संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर समाज का हो सकता है सुधार, संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज से जात-पात, ऊंच-नीच को मिटाने का संदेश दिया। -सुबोध राकेश* *कल रात्रि में हाल्लूमाजरा गांव में

*रागिब नसीम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर समाज का हो सकता है सुधार, संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज से जात-पात, ऊंच-नीच को मिटाने का संदेश दिया। -सुबोध राकेश*

*कल रात्रि में हाल्लूमाजरा गांव में पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने किया संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की लीला का फीता काट कर शुभारंभ किया।।*

*भगवानपुर।* भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के हाल्लूमाजरा गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की लीला का उद्घाटन किया गया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी लीला का पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने समाज से जात-पात, ऊंच-नीच को मिटाने का संदेश दिया था। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महान संत, समाज सुधारक, साधक और कवि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने जीवन पर्यन्त छुआछूत जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए समाज में फैली तमाम बुराइयों के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई और उन कुरीतियों के खिलाफ निरन्तर कार्य करते रहे। उनका जन्म ऐसे विकट समय में हुआ था, जब समाज में घोर अंधविश्वास, कुप्रथाओं, अन्याय और अत्याचार का बोलबाला था, धार्मिक कट्टपंथता चरम पर थी, मानवता कराह रही थी। इस शुभ अवसर पर बबलू मास्टर, योगेन्द्र बी०डी०सी०, विनय कुमार, राजाराम, मा० ज्ञानचन्द, डा० राजेश्वर, डा० मकेश, नरेश कटारिया ,रमेश लाला, नीटू, मोनू, गोपी कुमार, नवीन कुमार, अक्षय कर्णवाल, एव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।