अपर कलेक्टर अरूण मरकाम ने यातायात सुधार के लिए कि अहम बैठक ,दुर्घटना में आएगी कमी।

बैकुंठपुर। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपर कलेक्टर अरुण मरकाम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इसमें जिला परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, अन्य संबंधित अधिकारियों और वाहन मालिकों, चालकों ने भाग लिया बैठक में भारी मालवाहक वाहनों की नो एंट्री, ऑटो स्टैंड और बस स्टॉप निर्धारण, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के कड़ाई से पालन पर चर्चा की गई।

भारी वाहनों की नो एंट्री, सुबह 8 से रात 8 बजे तक रहेगा प्रतिबंध

बैठक में निर्णय लिया गया कि भारी वाहन 14, 16 चक्के वाले ट्रक, टैंकर, कंटेनर, हाईवा, जेसीबी, हाईड्रा आदि शहर में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे ये वाहन बाईपास (पोड़ी-चिरमिरी मार्ग) से डायवर्ट किए जाएंगे।

प्रस्तावित नो एंट्री प्वाइंट

ग्राम चेर, पॉलीटेक्निक कॉलेज तिराहा, ग्राम मझगवां तिराहा, भांडी तिराहा, कंचनपुर तिराहा, खरवत तिराहा।

ऑटो स्टैंड और बस स्टॉप होंगे व्यवस्थित

शहर में ऑटो चालकों द्वारा मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इसे रोकने के लिए ऑटो स्टैंड बनाए जाने का निर्णय लिया गया। बस स्टैंड क्षेत्र, नगर पालिका तिराहा, हॉस्पिटल तिराहा अन्य प्रमुख स्थानों पर।

प्रस्तावित बस स्टॉपेज

मनेन्द्रगढ़ रोड, ओड़गी नाका तिराहा, अम्बिकापुर रोडरू नजीर पेट्रोल पंप के पास, दुबछोला रोड शर्मा हॉस्पिटल तिराहा।

यातायात सुरक्षा और जन जागरूकता पर जोर

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया गया। हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य करने, स्पीड ब्रेकर बनाने और सिग्नल व्यवस्था सुधारने पर सहमति बनी। इसके अलावा, जन जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई जल्द होगी लागू

अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने कहा कि बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को जल्द लागू किया जाएगा और शहर में यातायात को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।