जनपद सदस्य पर सहकारिता विभाग की कार्यवाही,तीन दिवसी में मांगा जवाब, आदिम जाति सेवा सहकारी विभाग में प्राधिकृत अध्यक्ष नियुक्ति पर पूर्व में हुई थी शिकायत।

बैकुंठपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सलबा, (बैकठपुर कोरिया) मे जनपद सदस्य को अध्यक्ष प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए जाने को ले कर सहायक पंजीयक कार्यालय में आवेदक राजेश रजवाड़े ने दिनांक 18.10.2025 को शिकायत की थी अपने शिकायत में यह उल्लेख किया है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सलबा मे जनपद सदस्य को सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि सरकार द्वारा मानदेय प्राप्त करने वाला कोई भी व्यक्ति सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष नहीं रह सकता है जिसके शिकायत सहकारिता विभाग ने तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था इस संबंध में विदित हो कि छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 43-ख के उपनियम (4) (क) के प्रावधान अनुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 14.11.2024 को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. सलबा पं. क्र. 290 विकास खंड बैकुंठपुर जिला कोरिया के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए प्राधिकृत किए जाने हेतु अनुशंसा की गयी थी उक्त अनुशंसा के परिपालन में कार्यालयीन आदेश क्र./विधि/2024/513 बैकुंठपुर दिनांक 14.11.2024 के द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या सलबा के बोर्ड के शक्तियों का प्रयोग करने हेतु प्राधिकृत किया गया था। छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 43 (ख) एवं 44(घ) में उल्लेखित अयोग्यताओं से ग्रसित होने पर स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत सुनिश्चित करने कहा गया था लेकिन सूत्रों की माने तो जनपद सदस्य द्वारा तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देते हुए, सहकारिता विभाग के अधिकारी को ही फटकार लगा दी है जिसके बाद से विभाग कार्यवाही करने से कतरा रहा है जिसके कारण सलबा आदिम जाति सेवा सहकारी विभाग में अब तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है जिसमें अध्यक्ष नियुक्ति भी आदि वासी के समिति सदस्य को बनाया जाता है जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद कोरिया जिले में नियम विपरीत समितियों में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है जिसकी शिकायतें भी आम जनता द्वारा विभाग में की गई है वहीं नियमों के विपरीत अध्यक्ष नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो रहे है छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के सलबा आदिम जाति सेवा सहकारी विभाग में अध्यक्ष नियुक्ति की गई है अन्य जिलों में जबकि ऐसा नहीं देखा गया है पूर्व में कांग्रेस सरकार जब तक रही तब भी आदिम जाति सेवा सहकारी विभाग में नियम के तहत अध्यक्ष नियुक्त हुआ करते थे फिलहाल देखना होगा सहायक पंजीयक कार्यालय के अधिकारी द्वारा किस प्रकार से आगे कार्यवाही करती है या राजनीतिक दबाव के कारण विभाग मौन रहेगा।