बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पीलीभीत डीएम संजय कुमार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के पटलों का किया औचक निरीक्षण,सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने पीलीभीत डीएम के सथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के पटलों का किया औचक निरीक्षण,सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।


बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के द्वारा आज पीलीभीत कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्ट्रेट में कार्यालयों के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने फौजदारी अभिलेखागार, राजस्व सहायक पटल, सामान्य अभिलेखागार, डी0एल0आर0सी,न्याय सहायक,वेतन लिपिक अनुभाग के पटलों से संबंधित पत्रावलियों की जांच की।निरीक्षण के दौरान राजस्व पटल में गार्ड पत्रावली,देय रजिस्टर, तैनाती अभिलेख सहित आदि प्रमुख पत्रावलियों की जांच की।न्याय सहायक पटल के निरीक्षण के आकास्मिक रजिस्टर,चरित्र हैसियत एवं व्यक्तिगत पत्रावलीयों को देखा एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।सामान्य लिपिक पटल के निरीक्षण के दौरान रूटेशन रजिस्टर, विभागीय कार्यवाही रजिस्टर,एसीपी वेतन वृद्धि रजिस्टर को देखा।सामान्य अभिलेखागर के निरीक्षण के दौरान सत्यापन रजिस्टर, डाकबही का अवलोकन किया।डीएलआरसी के निरीक्षण के दौरान पट्टा अभिलेख,खनन परमीशन, एंटी भूमाफिया पत्रवली को अपडेट करने के निर्देश दिये गए।खनन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जनपद में संचालित भट्टो व खनन से सम्बन्धित जानकारी ली। स्थानीय निकाय पटल के निरीक्षण दौरान संदर्भ पंजिका,निरीक्षण रजिस्टर को देखा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।राजस्व अभिलेखागार के दौरान निरीक्षण पंजिका, नकल रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को देखा।शस्त्र कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लाइसेंस सूची,गार्ड पत्रावली,डाकबही, निरीक्षण पंजिका,विरासत रजिस्टर का अवलोकन कर एवं सम्बन्धित पटल सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।इस दौरान कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुये कहा कि पत्रावलियों के साथ साथ उनसे सम्बन्धित प्रत्येक रजिस्टर नियमित अपडेट करना सुनिश्चित जाये।उन्होंने कहा कि कोई पत्रावली,दाखिला/चरित्र लम्बित न रहें समय से निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित पटल सहायक के विरूद्व विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित पटल सहायक उपस्थित रहे हैं।