महाकुंभ-2025 में बसंत पंचमी स्नान पर्व पर 189 आउटवर्ड गाड़ियों का किया गया परिचालन

रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ-2025 में बसंत पंचमी स्नान पर्व पर 189 आउटवर्ड गाड़ियों का किया गया परिचालन

महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान के महापर्व के दौरान रेल प्रशासन की चिकित्सा टीम ने 1026 श्रद्धालुओं को दिया प्राथमिक उपचार

ज्ञात हो की महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे सुविधाओं का सुखद अनुभव देने के लिए रेलवे प्रशासन, सिविल प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। रेल प्रशासन द्वारा बसंत पंचमी स्नान महापर्व पर संगम में स्नान कर घर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों से 189 आउटवर्ड गाड़ियों का परिचालन किया गया। इसमें आज दिनांक 04.02.2025 को सांय 1800 बजे तक कुल 37 गाड़ियों को चलाया गया।

इसी क्रम में दिनांक 02.02.2025 से आज दिनांक 04 फरवरी को 18 बजे तक को महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान के महापर्व के अवसर पर महाकुंभ-2025 में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के सभी स्टेशनों से 189 आउटवर्ड ट्रेनो का परिचालन किया गया। इसमें प्रयागराज जंक्शन से 95, प्रयागराज छिवकी से 20 , नैनी से 02 , सूबेदारगंज से 15, प्रयाग से 25, फाफामऊ से 04, प्रयागराज रामबाग से 11 एवं झूसी से 17 गाड़ियों का परिचालन किया गया।

मेला की पूर्ण अवधि में रेलवे द्वारा लगभग 13,450 गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है जिसमें 10,028 नियमित गाड़ियां और 3400 से अधिक विशेष गाड़ियों का परिचालन शामिल है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सारी गाड़ियों का परिचालन योजनानुसार किया जा रहा है। पूर्व दी गई सूचना के आलोक में कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है जबकि कुछ गाड़ियों का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज किया गया है।

इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग ने महाकुंभ -2025 के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए बसंत पंचमी स्नान के दौरान दिन 1026 श्रद्धालुओं सहित 11 जनवरी, 2025 से 03 फरवरी, 2025 तक 96390 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान की। इस दौरान विभिन्न स्टेशनो पर बनाए गए आबाजर्वेशन रूम में भी गंभीर स्थित में लाये गए श्रद्धालुओं का भी इलाज किया गया एवं स्थिति सामान्य होने के उपरांत अग्रिम इलाज हेतु रेलवे अस्पताल एवं शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया

यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज स्टेशन से सभी दिशाओं के लिए आवश्यकतानुसार गाड़ियों का लगातार संचालन किया जा रहा है। महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी वॉर रूम से तथा मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी कंट्रोल रूम से लगातार स्थिति की मोनिटरिंग कर रहे हैं।