नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

आंशिक रद्द रेलसवा के गाडी संख्या में संशोधन

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 23.02.25 को (01 ट्रिप) वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह राईकाबाग तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा राईकाबाग-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में गाडी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर लिखा गया था, परन्तु अब इसे गाडी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर पढा जाये।