राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल में सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी को मनोनीत किया गया

नई दिल्ली 3 फ़रवरी (मनप्रीत सिँह खालसा):- पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल में मनोनीत किया गया है। यह घोषणा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने बजट सत्र के पहले दिन की। इस प्रतिष्ठित पैनल के सदस्य के रूप में, डॉ. साहनी चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में बहस और चर्चाओं की अध्यक्षता और संचालन करेंगे। उनकी भूमिका रचनात्मक संवाद सुनिश्चित करने, शिष्टाचार बनाए रखने और संसदीय कार्यवाही की दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी। डॉ. साहनी ने कहा कि यह भूमिका सौंपे जाने पर मुझे बहुत गर्व है। संसद सदस्य बनने के बाद से, मैंने लगातार सदन के सुचारू संचालन और उत्पादकता बढ़ाने की वकालत की है। अब, उपाध्यक्षों के पैनल के हिस्से के रूप में, मैं इस महत्वपूर्ण सत्र में अधिकतम दक्षता और सार्थक चर्चा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।