परसदाकलां से सरपंच प्रत्याशी हेतु श्रीमती सुनिता धनेश्वर साहू ने भरा नामांकन, ग्रामीणों में हर्ष


सक्ति/जैजैपुर/ जनपद पंचायत सक्ति अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदाकलां में आगामी सरपंच चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को श्रीमती सुनीता धनेश्वर साहू ने सरपंच पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन भरते ही ग्रामीणों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।

श्रीमती सुनीता धनेश्वर साहू ने बताया कि वे गांव के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जनता का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग और समर्थन उन्हें मिलता है तो वे गांव में अस्पताल शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता देंगे।
ग्रामवासियों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और उनके समर्थन में उत्साहपूर्वक नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि श्रीमती सुनीता धनेश्वर साहू गांव के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और परसदाकलां को एक आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे।