महाकुंभ स्नान कर लौटे यात्रियों का क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

हिण्डौन सिटी/करौली
अमृत स्नान(शाही स्नान )कर महाकुंभ से लौटे हिंडौन क्षेत्र के दल का सूरौठ वासियों ने किया भव्य स्वागत । 29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या को अमृत स्नान कर हिंडौन का दल आज 2 फरवरी 2025 को प्रयागराज से वापस लौटा। वापस लौटे हुए दल का सूरौठ थाने के पास सूरौठ निवासी राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने यात्रियों का माल्यार्पण और यात्रा कंपनी के प्रबंधकों का साफा बंधन कर राजस्थानी परंपरा से स्वागत सम्मान किया ।बस में सवार सभी 51 सदस्य यात्री एवं स्टाफ प्रबंधकों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन से राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। यात्रा से लौटे हुए दल के से कुशल वापसी पर परमेश्वर का आभार प्रकट कर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही यात्रा से लौटी महिलाओं एवं पुरुषों का सूरौठ क्षेत्र वासियों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया एवं जलपान और अल्पाहार की व्यवस्था की। सभी यात्रियों ने यात्रा समिति का सकुशल यात्रा के लिए धन्यवाद वह आभार व्यक्त किया । यह यात्रा श्री अयोध्याधाम बस यात्रा सेवा समिति द्वारा करवायी गई। यात्रा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समिति ने 60 स्टील के भोजन थाल खरीदकर सिंगल यूज प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग कर प्रेरणादायी कार्य किया।