अगर आपको करनी है ट्रेन में यात्रा तो घर से निकलने से पहले देख ले कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं है रद्द

रेल प्रशासन द्वारा रेल यत्रियों को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से गाड़ी सं. 22459 मधुपुर-आनंद विहार ट. प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 04 फरवरी को तथा गाड़ी सं. 14049 गोड्डा-दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 05 फरवरी को निरस्त रहेगी।