कोरिया पुलिस की तत्परता से शातिर बाईक चोरों पर कसा शिकंज, 06 मोटर सायकल बरामद कर किया खुलाशा

बैकुंठपुर।कोरिया जिला अंतर्गत लगातार बाईक चोरी होने पर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए सभी थानों को चोरी हुए मो.सा. का पतासाजी हेतु सख्त हिदायत देने पर कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 02 आरोपियों से चोरी हुए कुल 06 मो.सा.को बरामद किया जिसमे से कुछ मो.सा. सरहदी जिला mcb तथा बिलासपुर से चोरी होना पाया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि दिनांक 27.01.2025 को प्रार्थी देवराज सोनी आ. तुलसीदास सोनी उम-24 वर्ष सा. भण्डारपारा बैकुंठपुर के लिखित आवेदन पर से अपराध क्रमांक 42/25 धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना दौरान अज्ञात चोर का पता तलास किया जा रहा था जिस पर मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति चोरी किया हुआ मो.सा. जिसका कागजात उनके पास नहीं है को प्रेमाबाग मंदिर के पास रखकर बिक्री करने का प्रयास करते हुए ग्राहकों की तलाश कर रहे है, जिस पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान प्रेमाबाग मंदिर के पास जाकर रेड कार्यवाही किया जिस पर आरोपी प्रियांसू साहू आ. जयप्रकाश साहू उम्र-19 वर्ष जाती-तेली निवासी डामरपारा बैकुंठपुर, प्रदीप साहू आ. राजकुमार साहू उम्र-24 वर्ष सा. कठगोडी रिखई चौक के कब्जे से चोरी हुवा मो.सा. हीरो स्प्लेंडर मो.सा.CG16CP5761 को जप्त किया गया इस दौरान आरोपीगणों के कब्जे से थाना बैकुंठपुर के अपराध क्रमांक 48/25 धारा 303 (1) BNS में चोरी हुवा मो.सा. क्रमांक MP19MV9341 को भी जप्त किया गया है, तथा आरोपीगण के कब्जे से 04 अन्य मो.सा. जिसमें थाना सिविल लाइन्स बिलासपुर के अपराध क्रमांक 56/23 धारा 379 IPC में चोरी हुवा मो.सा.CG10BK6579 तथा अन्य मो.सा. क्रमांक CG15DA6077, CG16CS7008 तथा एक नग मो.सा. जिसका नम्बर अंकित नहीं है जिसका चेसिस नम्बर MBLHAW149NGK11541 भी जप्त किया गया है जिसके संबंध में क्रमशः 01/25,02/25,03/25,04/25 धारा 106 bnss का पृथक-पृथक कायम कर पतासाजी में लिया गया है इस प्रकार आरोपिगणों से कुल है कुल 06 नग मो.सा. जप्त किया गया है। कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम निरी. विनोद पासवान, लकड़ा, स.उ.नि. अदीप प्रताप सिंह, प्र.आर. 103 नवीन साहू, अरविन्द कौल, आर. अमल कुजूर, प्रदीप साहू, सजल जायसवाल, अमरेशा ठाकुर, शिवम् सिन्हा, राघवेन्द्र पूरी का विशेष योगदान रहा। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा sdop राजेश साहू के निर्देशन में किया गया।