पंचायत सहायकों की समस्या को लेकर खून से पत्र लिखकर राज्यपाल को भेजा

पीलीभीत। समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव नाबिर अली मंसूरी ने पंचायत सहायकों की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को खून से पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सरकार से अपील की है कि पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाया जाए और उन्हें ग्रेड- सी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। नाबिर अली मंसूरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पंचायत सहायकों को मात्र 6000 रुपये मासिक मानदेय पर नियुक्त किया गया है जो मौजूदा महंगाई के दौर में बेहद कम है। उन्होंने इसे पंचायत सहायकों के भविष्य के साथ अन्याय बताया और सरकार से अनुबंध प्रक्रिया समाप्त कर स्थाई नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को उचित वेतन और स्थायित्व मिलना चाहिए ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। पंचायत सहायकों की समस्याओं को लेकर जल्द समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।