ग्राम प्रधान ने लेखपाल के खिलाफ एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

डलमऊ,रायबरेली।तहसील क्षेत्र के सोहवल ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने लेखपाल नम्रता सिंह पर आरोप लगाते हुए एसडीएम डलमऊ को एक शिकायती पत्र दिया।ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि गांव में लेखपाल नम्रता सिंह की वजह से बंजर जमीन से सारी मिट्टी गंगा एक्सप्रेसवे में खुदवा ली गई है।गांव के प्रत्येक खेत में जब नाप करने जाती हैं।तो गलत तरीके से नाप कर देती हैं।जबकि पूर्व मे हुई नाप से वह नाप एकदम अलग है।लेखपाल के साथ उनके सहायक लोगों के माध्यम से वह अवैध वसूली ग्राम वासियों से करवाती है।जिससे ग्राम सभा की जनता त्रस्त है। दिन रात अवैध रूप से मिट्टी का खनन करवा रही है।वहीं ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल को तुरंत हटाए जाने की मांग की है।इस संबंध में एसडीएम डलमऊ राजित राम गुप्ता ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है,जांच करा कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।