नवसृजित नगर पंचायत में नवनिर्मित सभागार में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे का नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने किया जोरदार स्वागत  

�आलापुर (अंबेडकर नगर)//� विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत नवसृजितg नगर पंचायत जहांगीरगंज के नवनिर्मित सभागार में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे का नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी एवं सभासदों ने जोरदार स्वागत किया । मालूम हो नगर पंचायत जहांगीरगंज के सभासद के साथ हुई मारपीट में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित सभासदों ने मोर्चा खोल रखा है। नगर पंचायत के सभासदों ने उप जिलाधिकारी आलापुर, क्षेत्राधिकारी,थानाअध्यक्ष जहांगीरगंज से कार्यवाही करने और अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया था परंतु कोई कार्यवाही न होने से व्यथित सभासदों ने अपनी बात आज पूर्व सांसद विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे के सामने रखकर कार्यवाही किए जाने की मांग की । नगर पंचायत जहांगीरगंज के सभागार में पहुंचे विधान परिषद सदस्य का नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया जबकि संचालन वरिष्ठ सभासद बाल गोविंद तिवारी ने किया । सभासदों ने विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे से सभासद के ऊपर हुए प्राण घातक हमले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश जाहिर किया और कार्यवाही किए जाने की मांग की। �एमएलसी हरिओम पांडे ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों को अस्वस्त किया कि नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सभासदों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और सभासदों के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी भी होगी तथा विकास कार्यों में भरपूर सहयोग किया जाएगा विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधान परिषद सदस्य को नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, सड़क, तालाब, बारात घर आदि की मांग करते हुए मांग पत्र सौंपा �। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, आचार्य राकेश पांडे, सभासद बाल गोविंद तिवारी, राजकुमार यादव, शशिकांत दूबे, नरेंद्र कुमार सिंह, शहरे आलम, दिलीप कुमार, सुधाकर,हबीबुर्ररहमान,कंप्यूटर ऑपरेटर सर्वेश यादव, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।