प्रयागराज संगम न पहुंच पाने पर डलमऊ,गोकना सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

डलमऊ,रायबरेली।मौनी अमावस्या प्रयागराज महाकुंभ पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को डलमऊ गंगा घाट पर स्नान करना पड़ा।क्योंकि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर वहां पर भारी जाम की स्थिति बन गई तथा प्रयागराज मे हुए भगदड़ से प्रशासन चौकन्ना हो गया।मौनी अमावस्या पर संगम तट पर स्नान करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु फतेहपुर की तरफ से प्रयागराज जा रहे थे।लेकिन श्रद्धालुओं को फतेहपुर प्रशासन द्वारा डलमऊ डायवर्सन कर दिया गया।जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु डलमऊ में स्थित गयादीन मौर्य डिग्री कॉलेज होल्डिंग एरिया में रोका गया।इसके बाद उन्हें प्रशासन द्वारा डलमऊ गंगा घाट पर स्नान करने के लिए कहा गया।बुधवार को डलमऊ गंगा घाट पर राजस्थान, जयपुर, मुंबई, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से आये करीब 20 बसो में सवार श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।इसी के साथ ही स्नान घाटों के पास स्थित रैन बसेरों में रुक कर परिवार समेत भोजन बनाया।राजस्थान से बलबीर सिंह,मान सिंह, त्रयंबकेश्वर ने कहा कि अगर प्रशासन से अनुमति मिलती है। तो हम लोग प्रयागराज के दर्शन करने के लिए जाएंगे नहीं तो यहीं से घर वापस हो जाएंगे।इस दरम्यान क्षेत्राधिकारी,उपजिलाधिकारी सहित कोतवाली पुलिस बल मुस्तैद रहा।दूरदराज(अन्य प्रदेशों)से आए लोगों को सुविधा को ख्याल रखते हुए उचित ठहराव की व्यवस्था दी गई।