धार्मिक भावनाओं को भड़काने के संबंध में शिकायत की l

बरेली l थाना अलीगंज जिला बरेली 22/1/2025 को धार्मिक यात्रा निकाली गई l जिसका वीडियो सोशल मीडिया बहुत तेजी से वायरल हो रहा था l जिसमे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को भड़काने के लिए और दो समुदाय में तनाव पैदा करने के उद्देश्य से ये गाना बनाया गया है l जिस को संज्ञान लेते हुए जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान के दिशानिर्देश पर आंवला ब्रांच की तरफ से एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें आंवला ब्रांच के सदर मुशाहिद रज़ा खान ने उप जिलाधिकारी आंवला एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला से मुलाकात कर वीडियो मे दिख रहे लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और साथ-साथ इस गाना बनाने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की l जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे l मुख्य रूप से मिलने वालों में नायब सदर मौलाना अली असगर खान रज़वी, हाफ़िज़ आसिफ रज़ा, मौलाना आदिल, एडवोकेट उबेद खान,समीर खान,मुकर्रम खान,अली, अकबर खान आदि लोग मौजूद रहे l