मदारीपुर ग्राम में पंचायत कोटे का चुनाव सम्पन्न

ऊंचाहार,रायबरेली।विकास खंड क्षेत्र की मदारीपुर ग्राम पंचायत में कोटे के चयन का चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें दावेदारी करने वाले 7 प्रत्याशियों में सतीश यादव ने जीत हासिल की।शुक्रवार को ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता व एडीओ पंचायत संजीव कुमार शर्मा,एडीओ सांख्यकी विनोद कुमार सरोज व ग्राम विकास अधिकारी मोo ईशा की मौजूदगी में कोटे के चयन के लिए मतदान प्रक्रिया कराई गई।जिसमें सतीश यादव,अनिल कुमार,अनूप कुमार,रवींद्र,रेखा,लक्ष्मी व अनिल सरोज ने दावेदारी की।मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 940 मत पड़े।जिसमें सतीश यादव को सबसे ज्यादा 430 मत मिले।दूसरे नम्बर पर अनिल सरोज को 299 मत मिले।सतीश यादव ने 131 मतों से जीत हासिल की।चुनाव प्रक्रिया के दौरान एनटीपीसी चौकी इंचार्ज वागीश मिश्र पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।