रेलवे फाटक संख्या 219 इमली फाटक (जयपुर-गांधीनगर जयपुर के मध्य) ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द

रेलवे फाटक संख्या 219 इमली फाटक (जयपुर-गांधीनगर जयपुर के मध्य) ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु रहेगा बन्द

जयपुर--गांधीनगर जयपुर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या-219 (जयपुर-गांधीनगर जयपुर के मध्य) दिनांक 25.01.25 को 08.00 बजे से दिनांक 28.01.25 को 18.00 बजे तक ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु पूर्णरूप से बन्द रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल समपार फाटक संख्या-219 (इमली फाटक) दिनांक 25.01.25 को 08.00 बजे से दिनांक 28.01.25 को 18.00 बजे तक ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु पूर्णरूप से बन्द रहेगा। *समपार फाटक उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।