जिलाधिकारी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ,अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर कर हिस्सा लिया।वन स्टॉप सेंटर मैनेजर एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी की उपस्थिति में समस्त महिला कल्याण विभाग द्वारा शपथ समारोह का कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।