शातिर चोर को गोरखनाथ पुलिस ने चोरी की बुलेट के साथ धरदबोचा

गोरखपुर गोरखनाथ पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है ये चोर वैसे तो कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है लेकिन इस बार इस चोर ने कानून के रखवाले के घर पर ही हाथ साफ कर दिया। गोंडा जिले में तैनात पुलिस विभाग में दीवान जी के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित आवास पर इस चोर ने दीवानी जी की बुलेट और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया और मजे की बात ये है कि पकड़ा गया चोर ओरिजनल नम्बर प्लेट लगा कर शान से चोरी की बुलेट चला रहा था। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों और चोर उचक्कों को पकड़ने के लिए संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय भी गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान को चला रहे है इस क्रम में धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह धर्मशाला क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बुलेट पर सवार एक युवक दिखाई दिया उसको पुलिस ने रोका और गाड़ी के कागजात मांगे वो आना कानी शुरू कर दिया फिर चौकी प्रभारी ने एप्प के माध्यम से गाड़ी की जानकारी हासिल की तो बुलेट खलीलाबाद की निकली वाहन स्वामी का नंबर भी एप्प के जरिये पुलिस को मिल गया पुलिस से जब वाहन स्वामी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं गोंडा में दीवान हूँ मेरे घर पर 11 व 12 जनवरी की रात चोरी हुई थी जिसकी सूचना मैंने खलीलाबाद कोतवाली में दर्ज करवाया है गोरखनाथ पुलिस ने युवक को पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। पकड़ा गया शातिर चोर शाहबाज पुत्र मोहम्मद हकीम उर्फ बबलू निवासी कटसहरा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ने बताया कि उसने खलीलाबाद से बुलेट को चुराया है पकड़ा गया चोर शाहबाज काफी शातिर किस्म का है पूर्व में भी इसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। गोरखनाथ थाना प्रभारी ने विधिक कार्यवाही करते हूए शातिर चोर को उसके सही ठिकाने जेल पहुँचा दिया इस बड़ी कामयाबी में धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चंदननाथ, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर शाही और कॉन्स्टेबल आशीष मौर्य का भी सराहनीय योगदान रहा है।