डीएम पीलीभीत के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवनगर का किया गया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित,डीएम ने दिए एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

डीएम पीलीभीत के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवनगर का किया गया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित,डीएम ने दिए एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश।


पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज तहसील कलीनगर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवनगर का औचक निरीक्षण किया है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाफ के संबंध में जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक देखा,मौके पर 03 स्टाफ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए तथा अन्य अभिलेखों को चेक किया।इसके साथ ही संस्थागत प्रसव व मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली है। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि आम जनमानस को असुविधा न हो।अस्पताल में दवाइयां के उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में आरो ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।इस दौरान उप जिलाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे हैँ।