पीलीभीत में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा गैंगस्टर में वांछित 25/25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गैंगस्टर में वांछित आरोपियों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा गैंगस्टर में वांछित 25/25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गैंगस्टर में वांछित आरोपियों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडेय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया तथा क्षेत्राधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य की कुशल पर्यवेक्षण में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना जहानाबाद में 16 जनवरी 2025 को लूट संबंधी मामले में दर्ज मुकदमा के गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आरोपी सहदेव अख्तर पुत्र शाहिद नूर निवासी मोहल्ला बिलाई कस्बा हुआ थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत तथा मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा हुआ थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल जहानाबाद मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया है गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपियों पर 25/25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।दोनों गिरफ्तार आरोपी लूट की घटना को पहले अंजाम दे चुके हैं।दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा के अलावा निरीक्षक अपराध विनोद कुमार,कांस्टेबल शिवाधर, हरिओम और कांस्टेबल अमर ज्वाला शामिल रहे हैं।