तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार व्यक्तियों को रौदा मौके पर दो की मौत अन्य दो घायल

तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार व्यक्तियों को रौदा मौके पर दो की मौत अन्य दो घायल


हमीरपुर 16 जनवरी । थाना मुस्करा क्षेत्र के ग्राम बिहूनी कला के पास धमना मोड में एक ट्रक व चौपहिया वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं घायलों को मुस्करा पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में ले लिया है दुर्घटना करने वाले ट्रक व चौपहिया वाहन को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

15 जनवरी को समय करीब 9:45 बजे रात्रि जरिए दूरभाष थाना मुस्करा पुलिस को बिहूनी कला के बीच में धमना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु व 02 व्यक्तियों के घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी राठ, थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल सागर यादव पुत्र मुलायम यादव (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासी थाना मुस्करा व दीपक पाल पुत्र गोविंद दास पाल उम्र 18 वर्ष निवासी गोरख थाना चरखारी जिला महोबा को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा भेजा गया जहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया। मृतक शरद यादव पुत्र मुलायम यादव उम्र 17 वर्ष व कृष्ण कुमार उर्फ बबली पुत्र ठाकुरदास अनुरागी उम्र 16 वर्ष निवासी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना करने वाले वाहन ट्रक व महिंद्र एक्सयूवी तथा क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। यातायात सुचार रूप से चल रहा है, अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।