जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के विकास के चलते मार्च तक रद्द रहेंगी 65 ट्रेनें

जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के विकास के चलते मार्च तक कुल 65 ट्रेन रद्द रहेंगी। इसके चलते अगले दो महीने तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।रद्द रहने वाली ट्रेनों में 14662 जम्मू तवी-बाड़मेर 15 जनवरी से छह मार्च और बाड़मेर-जम्मू तवी 18 जनवरी से नौ मार्च तक रद्द रहेगी। 74909-10 पठानकोट-उधमपुर-पठानकोट 15 जनवरी से छह मार्च, 12355 पटना-जम्मू तवी-पटना जनवरी में 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, फरवरी में एक, चार, आठ, 11, 15, 18, 22, 25, मार्च में एक और चार को रद्द रहेगी।22941-22942 इंदौर-एमसीटीएम उधमपुर-इंदौर जनवरी में 20, 22, 27, 29, फरवरी में तीन, पांच, 10, 12, 17, 19, 24, 26 और मार्च में तीन और पांच को रद्द रहेगी। 20847-20848 दुर्ग- एमसीटीएम उधमपुर- दुर्ग जनवरी में 15, 17, 22, 24, 29, 31 व फरवरी में पांच, सात, 12, 14, 19,21, 25 और 28 को रद्द रहेगी।22705-22706 त्रिपुरा-जम्मू-त्रिपुरा जनवरी में 14,17,21,24, 28,31 फरवरी में चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 को रद्द रहेगी। 22317 सियालदह-जम्मू तवी 24 फरवरी से तीन मार्च, 22318 जम्मू तवी- सियालदह 26 फरवरी से पांच मार्च सहित अन्य ट्रेन रद्द रहेगी। 19, 26 जनवरी, दो, नौ 16, 23 फरवरी व दो मार्च को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 22, 29 जनवरी, पांच, 12, 19, 26 फरवरी व पांच मार्च को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।बरौनी से नौ, 16, 23 फरवरी व दो मार्च, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से सात, 14, 21 व 28 फरवरी को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 12210-09 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस तीन व चार मार्च, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन व आठ मार्च, 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस चार और छह मार्च, 15651-52 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन व पांच मार्च को निरस्त रहेंगी।