जम्मू मंडल में वंदे भारत में पकड़े गए बिना टिकट यात्रा करते 22 यात्री!जानिए फिर क्या हुआ, सीनियर डीसीएम उचित सिंघल.....

जम्मू मंडल के बनिहाल- कटरा सेक्शन में चलाया गया औचक टिकट चेकिंग अभियान

जम्मू मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। जिससे की सभी यात्रियों को उत्तम भोजन,शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा सके।इसी के साथ शुक्रवार को बनिहाल-कटरा सेक्शन में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में एक गठित टीम जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक मनोज मीना,टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद तथा अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा चलाया गया।टिकट चेकिंग अभियान के तहत बनिहाल से कटरा चलने वाली दोनों तरफ की ट्रेनों को चैक किया गया।इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 22 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 23760/- का जुर्माना वसूल किया गया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा " कि मंडल में टिकट चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे। जिंससे कि बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके।इसलिए सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता हैं। कि वह वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।"