मकर संक्रांति पर हुआ मंगौड़े और खिचड़ी का भंडारा

सुमित गर्ग,

खेरागढ़। मकर संक्रांति और महाकुंभ पर्व के अवसर पर खेरागढ़ के महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन द्वार पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया। संयोजक माधव गर्ग के नेतृत्व में इस भंडारे में आए लोगों के लिए मंगौड़े,खिचड़ी और गाजर का हलवा वितरण किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

समाजसेवी माधव गर्ग ने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार, ऐसे आयोजनों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सभी को भोजन व राहत मिले। उन्होंने कहा कि यह आयोजन परिवार समाज में सुख-शांति और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ किया गया।

उन्होंने कहा कि आज से ही सूर्य भगवान दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। आज से ही धनु राशि का मकर राशि में संक्रमण होता है। आज के दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस पर्व पर उड़द व तिल की खिचड़ी खाने का प्रावधान है। आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है।

भंडारे में साधु - संत और श्रद्धालु अत्यंत उत्साह के साथ शामिल हुए और इसे एक सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ गर्ग,नरेश गर्ग,विष्णु गर्ग,सुशील गर्ग,मनीष मिश्रा,सुमित गर्ग, उत्कर्ष गर्ग, निखिल गर्ग आदि मौजूद रहे। इन्होंने श्रद्धालुओं में खिचड़ी का वितरण किया।