सदर बाजार के व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

नई दिल्ली, 14 जनवरी (मनप्रीत सिंह खालसा): फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा के अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सदर बाजार में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। फेडरेशन के चेयरमैन कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर, अभय सब्बरवाल, कुलदीप सिंह समेत व्यापारियों ने प्रथम लौह जलाकर एक-दूसरे को बधाई दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ देश की खुशहाली की कामना की। परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार जो हमारी संस्कृति है, हमारी विरासत है, हमें एक साथ रहने का संदेश देता है और लोहड़ी साल का पहला त्योहार है जिसे सभी लोग बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं व्यापार जगत के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है।