एसएसपी ने सैनिक सम्मेलन में सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं

बरेली। रविवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने कैंप कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम (गूगल मीट) से जनपदीय पुलिस का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में जिले के विभिन्न थानों और कार्यालयों से जुड़े पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों की कुल (60) समस्याएं सामने आईं।एसएसपी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने, आम जनता के प्रति व्यवहार में सुधार लाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उन्होंने पुलिस कर्मियों के रहन-सहन और कार्यशैली को और अधिक प्रभावी और अनुशासित बनाने पर जोर दिया। इस दौरान एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियां सुचारू रूप से निभा सकें।