नवाबगंज पुलिस ने 35 हिस्ट्री शीटरों का किया भौतिक सत्यापन

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन वज्रपात" के तहत थाना नवाबगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के 35 हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाकर उनका भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान पुलिस ने इन अपराधियों को सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों के वर्तमान गतिविधियों और उनके रहन-सहन की भी जानकारी ली गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस अभियान के तहत जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अपराधियों पर नकेल कसकर क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके।