एसएसपी ने थाना फतेहगंज पूर्वी का किया वार्षिक निरीक्षण दारोगा पर गिरी गाज

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना फतेहगंज पूर्वी का गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की वहीं एक दरोगा को लाइन हाजिर करने का आदेश भी किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गुरुवार को थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया। थाने के अभिलेखो का रख रखाव सही पाया गया और अभिलेखो को अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये। एस एस पी द्वारा थाने की साफ सफाई सही पाये जाने पर पुलिस कर्मियो की प्रसंशा की गयी। तथा अपराध, जनसुनवाई व शासन की प्राथमिकताओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान दंगा नियंत्रण रिहर्सल करायी गयी। एस एस पी द्वारा वर्ष 2023 में लूट के प्रकरणो में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष (सीसीटीएनएस कार्यालय) का जीर्णोद्वार व थाना परिसर में इंटरलाकिंग का लोकार्पण भी एसएसपी द्वारा किया गया। तथा शीतकालीन के दृष्टिगत थाना चौकीदारों को कम्बल वितरित भी किये गए। तत्पश्चात थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया गया । पुलिस की कार्यशैली में सुधार के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं प्रभारी निरीक्षक को शिकायत कर्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने वार्ता के क्रम में जनता के व्यक्तियो द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जैसे थाना क्षेत्र में कोई चौकी न होने के कारण चौकी का निर्माण कार्य कराए जाने के आदेश थाना प्रभारी संतोष सिंह को दिए । वहीं निरीक्षण के दौरान एस एस पी द्वारा थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रमुख रूप से दरोगा धर्मेन्द्र शर्मा को जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक, उनके अच्छे व्यवहार कार्यशैली के चलते पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है । महिला कांस्टेबल सलोनी को जनसुनवाई के दौरान मौजूद आमजन लोगों द्वारा दिये गये फीडवैक व महिला हेल्प डेस्क रजिस्टरो को अद्यावधिक रखने व अच्छे व्यवहार कार्यशैली के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है। दरोगा संजीव कुमार को जनसुनवाई हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो के समयावधि निस्तारण, हेल्प डेस्क रजिस्टरो को अद्यावधिक रखने व अच्छे व्यवहार कार्यशैली के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है। दरोगा मो0 मारुफ व सिपाही मनीष चन्दौला को अच्छी वर्दी व टर्न आउट के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है। इसके अलावा सिपाही दीपक कुमार, आदेश व संदीप को जनता के व्यक्तियों द्वारा दिये गये फीडबैक व थाना क्षेत्र की बीट में सक्रियता को लेकर प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है। वहीं दरोगा शिव कुमार को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने व न्यायालय से निर्गत कुर्की आदेश को समय अवधि तामील न कराकर अनावश्यक रुप अपने पास रखने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित करते हुए दरोगा के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच व विभागीय कार्यवाही के आदेश एसएसपी अनुराग आर्य ने दिए।