बालक रुद्र को अपहर्ताओं से छुड़ाने वाले युवाओं का किया विधायक जयदीप बिहाणी ने किया सम्मान

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा

कल अपहृत किए गए बालक रुद्र के अपहर्ताओं को पकड़ने वाले दो युवाओं को आज विधायक जयदीप बिहाणी द्वारा सार्वजनिक रूप से शहर की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि इन युवाओं की मेहनत और सजगता शहर के लिए अनुकरणीय है । जिस प्रकार इस बालक को लेकर पूरा शहर ही सजग हो गया था, सभी ने अपने सोशल मीडिया संपर्कों का इस्तेमाल किया उन्हें संपर्कों की बदौलत इन दोनों युवाओं के पास बालक की फोटो आई और इन्होंने तुरंत ही पहचान कर उन दोनों अपनकारों को पकड़ा , बाद में पुलिस को सूचित किया ।इन्होंने अनुकरणीय कार्य किया है ।इन दोनों युवाओं को साधुवाद दिया। इस मौके पर लक्की दावड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार, लक्की दावड़ा , अमित कारगवाल,कपिल असीजा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।