बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक गाड़ी चालक ने भाजपा पार्षद पर हमला कर दिया।

भाजपा पार्षद पर हमला, कुत्तों को कुचलकर मारने के आरोपी चालक ने झोंका फायर बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक गाड़ी चालक ने भाजपा पार्षद पर हमला कर दिया। उन पर फायर झोंका। गनीमत रही कि फायर मिस हो गया। पीड़ित पार्षद ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक चालक व उसके साथियों ने भाजपा पार्षद के कुत्ते को कार से कुचलकर मार डाला। पार्षद ने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। पार्षद ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।