दंतेवाड़ा के बारसूर में श्रद्धांजलि समारोह: आईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों और वाहन चालक को दी गई श्रद्धांजलि*

दंतेवाड़ा!बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों और वाहन चालक को दंतेवाड़ा के बारसूर ग्राम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मानव अधिकार परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जसवीर नेगी ने अपने संबोधन में शहीद जवानों और वाहन चालक के बलिदान को नमन किया।स दौरान बारसूर के ग्रामीणों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह एक भावपूर्ण क्षण था जब ग्रामीणों ने अपने शहीद जवानों और वाहन चालक को याद किया और उनके बलिदान को सलाम किया।इस अवसर पर श्री जसवीर नेगी ने कहा कि हमारे जवान और वाहन चालक ने देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और हम उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।इस श्रद्धांजलि समारोह में बारसूर ग्राम के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और शहीद जवानों और वाहन चालक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।