वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय गीदम में रजत जयंती महोत्सव 2025 कार्यक्रम का आयोजन 

दंतेवाड़ा, 12 सितम्बर 2012। गीदम के वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावांगा में प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रजनीश सुराना जी, विशेष अतिथि में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिनेश जी, श्री कवासी जी, सरपंच जावांगा, श्री पवन कर्मा जी, श्रीमति अनिता लेकाम जनपद सदस्य,श्री फ़ागनु राम वेक जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, एवम् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा अध्यक्षता की एवम् कार्यक्रम का स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ के विकास के सफर को सारगर्भित रूप में प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री रजनीश सुराना जी ने विद्यार्थियों को रजत महोत्सव के इतिहास एवम् युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति एवम् महाविद्यालय के नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ को कैसे पूरे विश्व में अलग पहचान एवम् संस्कृति रीति रिवाज, शिक्षा एवम् स्वास्थ्य के बारे में चर्चा किया। तीन दिवसीय रजत महोत्सव में महाविद्यालय में प्रथम दिवस पर क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, द्वितीय दिवस नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर लेखन, एवम् अंतिम दिन महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम किया गया। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव एवं महाविद्यालय के विकास में योगदान, विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने प्रेरित किया। संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवम् आदर्श महाविद्यालय जावांगा के विद्यार्थियों ने नृत्य, नुक्कड़ नाटक, भाषण,गीत से कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री तरुण साहू एवम् संजीव सर ने किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त एवं समापन श्री सुरेंद्र कुमार माहला जी ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सुशांत ठाकुर, सुरेश कुमार यादव, हरिशंकर साहू, लाटकर संतोष, संजय सेवता, पल्लवी भारती, मुकेश सार्वा, भागीरथी विभार, सम्राट सर, रोहित जैन, उत्तम साहू, प्रीथा एवम् महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।