प्राचार्य सहित 18 शिक्षकों पर गिरी गाज: अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस

राजगढ़- जिले के शासकीय बालक उ.मा. करेड़ी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सीमा उपाध्याय सहित 18 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है, जिसमें उन पर अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं।नोटिस में कहा गया है कि श्रीमती उपाध्याय सहित 18 शिक्षक 6 जनवरी 2025 को सुबह 10:35 बजे तक स्कूल में उपस्थित नहीं थे और न ही उपस्थिति पंजी में उनके हस्ताक्षर थे। यह उनके द्वारा शासकीय कार्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का स्पष्ट प्रमाण है।इस नोटिस में सभी 18 शिक्षकों से तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। यदि वे स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करती हैं, तो एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।