कंचनपुर में सड़क की स्थिति बेहाल, बच्चों को कीचड़ गड्ढों से गुजर कर जाना पड़ता है स्कूल।

बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूरी में ही ग्राम पंचायत कंचनपुर है जहां स्वास्थ सुविधाओं की रह देख रहे ग्राम वासी आपको बता दे ग्राम पंचायत कंचनपुर में कई वर्षों से कच्ची सड़क बनी हुई है जिसमें बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है जिसमें लोगो का आना जाना दूरर्भर हो चुका है स्थानीय ग्रामीण लोगों द्वारा पूर्व में पक्की सड़क के लिए सुशासन त्यौहार में आवेदन दिया गया तो है लेकिन आवेदन पर अब तक विचार नहीं किया गया जिसके कारण पक्की सड़क नहीं बन पाई है ग्रामीणों ने बताया कि बारिस के दिनों में सड़क तो दिखाई ही नहीं देती है जो नदी में तब्दील हो जाती है छोटे छोटे बच्चे अपने स्कूल जाने से कतराते है बारिस में सड़क से गुजरते समय कपड़े पूरी तरह गद्दे मैले हो जाते है स्कूल पहुंचने पर कई घंटों स्कूल के बाहर ही रहना होता है किसी महिला पुरुष की तबियत खराप हो जाती है तो संजीवनी 108 को कॉल करने पर गाड़ी नहीं पहुंच पाती है सड़क की स्थिति में सुधार कार्य बेहद जरूरी है ग्राम पंचायत की सरपंच ने बताया कि सड़क बदहाल स्थिति पर हमारे द्वारा कई बार कोरिया कलेक्टर कार्यालय, सुशासन में लिखित शिकायत के माध्यम से कार्य कराने की मांग की गई है लेकिन अब तक सड़क में सुधार नहीं हुआ है।