पुलिस ने 06 किलो 60 ग्राम गांजा सहित दो अभियुक्तों को पकड़ा

बरेली। मादक पदार्थों की तस्करी एंव अवैध विक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इज्जत नगर पुलिस ने नगरिया रेलवे क्रासिंग के पास से देवेन्द्र गंगवार (25) पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना बहेडी जिला बरेली को 4 किलो 20 ग्राम गाँजा तथा 19,257/- रुपये के साथ तथा नरेन्द्र कुमार (30) पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम जामन्त रमपुरा थाना शीशगढ जिला बरेली को 2 किलो 40 ग्राम गांजा तथा 14,100/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया है । अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 09/25 धारा 8/15/29 NDPS ACT पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।