चौरी चौरा: अवधपुर में अवैध ईंट भट्टों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

  • गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के अवधपुर गांव में प्रदूषण की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी दिनेश यादव ने तहसीलदार को पत्रक सौंपकर सरकारी सीलिंग की जमीन पर अवैध रूप से संचालित दो ईंट भट्टों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि ये ईंट भट्टे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं और इनके संचालन से सरकारी जमीन का दुरुपयोग हो रहा है। भट्टों से निकलने वाले धुएं और राख से स्थानीय निवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, साथ ही खेतों और अन्य फसलों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इन अवैध ईंट भट्टों पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।